बिहार पुलिस ने अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर चिपकाया नोटिस, जानिए वजह

Wednesday, Jun 24, 2020-05:19 PM (IST)

 

कटिहारः बिहार की एक पुलिस टीम को 7 दिनों के बाद भी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने अमृतसर स्थित आवास पर नहीं मिले। इसी के चलते पुलिस के द्वारा सिद्धू के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया।
PunjabKesari
एसआई जनार्दन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार में 2019 की चुनावी रैली में गलत टिप्पणी के कारण सिद्धू के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। सिद्धू के घर पर न मिलने के कारण पुलिस के द्वारा उनके घर के बाहर एक हस्ताक्षर किया हुआ बॉन्ड पेपर चिपका दिया गया। उन्होंने कहा कि वह रोज यहां आते हैं, लेकिन कोई इसे प्राप्त नहीं करता है। इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा है।
PunjabKesari
वहीं एसआई ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इस पेपर को घर के बाहर चिपका देखकर सिद्धू जांच प्रक्रिया में सहयोग कर सके। बता दें कि बिहार में चुनावी सभा के दौरान किसी समुदाय विशेष को लेकर बोले गए अपशब्द मामले में सिद्धू पर कटिहार में मामला दर्ज करवाया गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static