बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर एक्शन में बिहार पुलिस, अब IG-DIG स्तर के अधिकारी भी करेंगे रात्रि गश्ती

Saturday, Dec 12, 2020-01:30 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में तेजी से बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक बुलाकर कई दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद से पुलिस प्रशासन एक्शन में है। वहीं अब क्राइम कंट्रोल के लिए सबसे पहले डीआइजी से लेकर आइजी स्तर के अधिकारी रात्रि गश्ती करेंगे।

डीजीपी एसके सिंघल ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जीतेंद्र कुमार ने बैठक में दिए गए निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर मुख्य रूप से पहले रात्रि गश्ती को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दियए गए हैं। अब डीआइजी से लेकर आइजी स्तर के अधिकारी रात्रि गश्ती करेंगे। पुलिस अधीक्षकों को भी रात में निकलकर सुरक्षा की जांच करनी होगी।

वहीं एडीजी मुख्यालय ने बताया कि बड़े अधिकारियों के अतिरिक्त पहले से गश्ती के लिए निकलने वाले छोटे स्तर के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस वाहनों की भी जांच की जाएगी। इतना ही नहीं सभी पुलिस वाहनों में जीपीएस के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static