बिहार में विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक एवं सहायक निदेशक के पदों पर होगी बहाली, आज से करें आवेदन
Monday, Oct 06, 2025-09:14 AM (IST)

Bihar: बिहार की विधि विज्ञान प्रयोगशाला, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं और जिला चलंत विधि विज्ञान इकाईयों में दो प्रमुख पदों सहायक निदेशक (राजपत्रित) और वरीय वैज्ञानिक सहायक (अराजपत्रित) की सेवा अस्थायी रूप से संविदा के आधार पर ली जाएगी। इससे संबंधित विज्ञापन अपराध अनुसंधान विभाग के डीआईजी सह अध्यक्ष नियोजन बोर्ड के स्तर से जारी कर दी गई है।
वैज्ञानिक एवं सहायक निदेशक के 189 पदों पर होगी बहाली
इसके अनुसार, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सहायक निदेशक के 89 और वरीय वैज्ञानिक सहायक के रिक्त पड़े 100 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस तरह इन दोनों पदों पर 189 अभ्यर्थियों की बहाली होगी। इन पदों पर ऑनलाइन माध्यम से 06 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है।
आवेदन के लिए सरकार के स्तर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा। इन पदों पर चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी।
सहायक निदेशक और वरीय वैज्ञानिक सहायक की बहाली रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान और मनोविज्ञान प्रभाग में अलग-अलग पदों पर होगी। इन अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। विभिन्न प्रभागों में तय अलग-अलग पदों के रिक्तियों की संख्या भी भिन्न है। इसकी पूरी विस्तृत जानकारी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।