बिहार पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम, 2 लाख के इनामी अपराधी सहित पांच को दबोचा

Tuesday, Jul 09, 2024-05:24 PM (IST)

​पटना: प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत बिहार STF, सहरसा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले का 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार एवं उसके अन्य 04 सहयोगी शामिल हैं। पुलिस ने अपराधियों द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 05 पिस्टल एवं 20 कारतूस बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक, सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र से पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में डकैती/लूट/रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

ये हैं पांचों अपराधियों का आपराधिक इतिहासः-
1. मनीष कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी के कुल 07 मामले दर्ज हैं। वह समस्तीपुर जिले का 2 लाख का इनामी अपराधी है।
2. विकास झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल राज्य के कई थानों एवं बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में डकैती / लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।
3. आशुतोष झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।
4. आलोक कुमार के विरूद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।
5. अभिनव आनंद के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में आर्म्स एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static