थानेदार की तानाशाही! साइड न देने पर ऑटो ड्राइवर को पीटा, थूक चटवाया और जाति पूछ अपमानित किया
Wednesday, Jul 02, 2025-11:27 AM (IST)

शेखपुरा:एक बेहद शर्मनाक घटना में जिले के मेहुस थाना प्रभारी प्रवीण चंद्र दिवाकर पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार देर शाम एक ऑटो चालक को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने गाड़ी साइड देने में थोड़ी देर कर दी। मामला इतना बढ़ा कि थानेदार ने पीड़ित से थूक चटवाया और जातिगत टिप्पणी भी की।
पीड़ित प्रद्युमन कुमार, जो मेहुस गांव का रहने वाला है, का कहना है कि वह शाम को सवारी छोड़कर घर लौट रहा था, तभी पीछे से बुलेट पर सादे कपड़ों में आ रहे थानेदार ने उसे हॉर्न देकर साइड मांगना शुरू किया। साइड देने में थोड़ी देर होते ही उन्होंने ऑटो रुकवाया और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर बीच सड़क पर ही बुरी तरह पीटा।
इसके बाद ऑटो चालक को थाने ले जाकर फिर मारपीट की गई। प्रद्युमन का आरोप है कि थानेदार ने उसकी जाति पूछकर अपमानजनक शब्द कहे और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर किया। साथ ही माफीनामा लिखवाकर ही उसे छोड़ा गया।
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार से मिलकर शिकायत की। विधायक ने मामला शेखपुरा एसपी तक पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच की और थानेदार के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया।
जांच के बाद कार्रवाई:
थानेदार प्रवीण चंद्र दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंचाने वाली है और यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है।
थानेदार की सफाई:
वहीं आरोपी थानेदार का कहना है कि ऑटो ड्राइवर ने गश्ती कर रही महिला सिपाही को देख सीटी मारी थी, जिस कारण उसे थाने लाकर पूछताछ की गई और सजा दी गई।