अनियंत्रित होकर नदी में पलटी स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो, मौके पर मची अफरा-तफरी

Friday, Sep 10, 2021-11:58 AM (IST)

बेेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो बांध किनारे नदी में पलट गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गई। हालांकि, सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुर्यपुरा गांव के निकट की है। बताया जा रहा है कि संजात गांव के एक प्राइवेट स्कूल का बोलेरो स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान सूर्य पूरा गांव के निकट बोलेरो अनियंत्रित होकर बांध से बैंती नदी में पलट गई।

इस घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद 3 बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों के अभिभावक भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static