VIDEO- बिहार नगर निकाय चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच अररिया के जोकीहाट, रानीगंज और नरपतगंज में वोटिंग जारी
Wednesday, Dec 28, 2022-01:36 PM (IST)
अररियाः बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। अररिया के जोकीहाट, रानीगंज और नरपतगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।