रांची में बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर भी भीड़ ने किया हमला, कहा-भगवान की दया से बची जान
Saturday, Jun 11, 2022-09:56 AM (IST)

रांचीः बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के नेता नितिन नवीन भी आज रांची में उपद्रव के बीच मेन रोड इलाके में भीड़ के बीच फंस गये, इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनपर हमला भी कर दिया।
जानकारी के अनुसार नितिन नवीन अपने मामा की शादी के 25वीं सालगिरह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे और मेन रोड से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक धार्मिल स्थल के निकट भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उग्र भीड़ के हमले में उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गये। नवीन ने बताया कि जब हमला हुआ, तो लोग काफी आक्रोशित थे, किसी तरह से उन्होंने गाड़ी में ही छिपकर अपनी जान बचायी।
इस बीच चालक ने किसी तरह से तेज गति से गाड़ी भगा कर भीड़ से वाहन को निकालने में सफलता हासिल की। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी डीजीपी को भी मोबाइल पर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
रांची में आज निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह; अलर्ट मोड पर पुलिस
