महादलित महिला से दुर्व्यवहार मामले पर बोले BJP नेता जनक राम- एक बार फिर जंगलराज की ओर बढ़ रहा बिहार
Tuesday, Sep 26, 2023-05:26 PM (IST)

पटनाः पटना में महादलित महिला से दुर्व्यवहार मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से बिहार सरकार पर हमलावर है। पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दलित नेता जनक राम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वर्तमान सरकार में दलितों के ऊपर पूरी तरह से अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार एक बार फिर जंगलराज की ओर जा रहा है।
'लगातार दलितों पर हो रहा अत्याचार'
जनक राम ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस चाचा और भतीजे की सरकार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा हैं और पुलिस तंत्र वहां पर पुरी तरह से फैल हो गई है। जनक राम ने कहा कि ये मामला पटना का ही नहीं है, बल्कि पुरे बिहार का हाल यही है। बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बाबा भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर दलितों से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन उनको सरकार इंसाफ नहीं दिलवा पाती है।
'एक बार फिर जंगलराज की ओर बढ़ रहा बिहार'
जनक राम ने कहा कि बिहार एक बार फिर जंगल राज की दिशा की ओर बढ़ रहा है। बिहार में जिस तरह से हालत बन रहा हैं, हमें भी अब डर लगने लगा है। वहीं नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए हमेशा के बंद हो गया है।