खादी और सिल्क उद्योग के मामले में अव्वल बन रहा है बिहारः शाहनवाज हुसैन

Sunday, Oct 24, 2021-10:06 AM (IST)

भागलपुरः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार खादी और सिल्क उद्योग के मामले में अव्वल बन रहा है और यहां की मंजूषा कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

शाहनवाज हुसैन ने शनिवार की शाम मंजूषा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश में जल्द ही चार हैंडलूम एक्सपो आयोजित होंगे और इसके लिए भागलपुर, नालंदा, पटना और गया को चुना गया है।

मंत्री ने कहा कि भागलपुर में दस साल पहले मंजूषा कला की पहचान स्थानीय स्तर पर ही थी। अब यह देश के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं मॉरीशस तक में जानी जाती है। मंजूषा कला शिल्पी अपनी पहचान बना चुके है, जिसमें भागलपुर जिले के नाथनगर की चक्रवर्ती देवी का बड़ा योगदान है। राज्य स्तर की मंजूषा कला के आठ कलाकारों को उद्योग विभाग ने सम्मानित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static