बिहार समाजवादियों का गढ़ है, जहां RSS का एजेंडा नहीं चलेगाः भाई वीरेंद्र

Tuesday, Aug 02, 2022-12:16 PM (IST)

रोहतासः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता भाई वीरेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को अंग्रेजों के दलाल बताया और कहा कि बिहार समाजवादियों का गढ़ है, जहां RSS का एजेंडा नहीं चलेगा।

दरअसल, भाई वीरेंद्र विधानसभा के विरासत विकास समिति के अध्यक्ष के नाते सासाराम के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा अन्य समाजवादी नेता बिहार में है, तब तक भाजपा की किसी हाल में एकल सरकार बिहार में बनने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार समाजवादियों का गढ़ रहा है तथा महात्मा गांधी ने भी आजादी की लड़ाई बिहार से ही शुरू की थी। ऐसे में बिहार में किसी हाल में आरएसएस का एजेंडा लागू नहीं होगा।

राजद नेता ने कहा कि बिहार की जनता पहले ही भाजपा को दरकिनार कर चुकी है। ऐसे में अपने पैसे के बल पर सत्ता हथियाने की योजना बिहार में लागू नहीं हो सकती।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static