बिहार सरकार महिलाओं व बच्चों को हर महीने देगी 4000 रुपए, जानिए ''सामाजिक सुरक्षा योजना'' के बारे में

Thursday, Aug 01, 2024-11:34 AM (IST)

पटनाः बिहार की नीतीश सरकार बच्चों एवं महिलाओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में सरकार एक नई योजना लेकर आई है। नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत नाबालिग बच्चों और तलाकशुदा एवं विधवा महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर माह 4000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

जानिए कौन उठा सकेगा योजना का लाभ
बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बिहार की ऐसी महिलाएं, जिनके पति की मौत हो चुकी है या फिर तलाक हो चुका है। साथ ही उनके दो नाबालिग बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण के लिए सरकार हर महीने वित्तीय सहायता देगी। इसके अतिरिक्त सरकार उन बच्चों को भी आर्थिक मदद देगी, जिनकी उम्र 18 साल से कम है एवं माता- पिता की मृत्यु हो चुकी है। सरकार इस योजना के तहत हर महीने 4000 रुपए की आर्थिक मदद करेगी।

योजना के लिए आवश्यक शर्तें
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्ते व नियम है, जिनका पालन करना जरूरी है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई के ऑफिस में आवेदन देना होगा। इतना ही नहीं, बच्चे और मां का ज्वाइंट बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए शहरी परिवार की सालाना कमाई 95 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। वहीं गांव में रह रहे हो तो कमाई 72 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। जब कोई इस योजना के तहत आवेदन करेगा तो अधिकारी खुद बच्चे के घर जाएंगे और जांच करेंगे। इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही दिया जाएगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ दस्तावेज भी चाहिए। जैसे कि आय प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची की छाया प्रति, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आवेदक और बच्चे का फोटो, संयुक्त बचत खाता पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे दस्तावेज जरुरी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static