बिहार सरकार के मंत्री जमा खां और JDU MLC की गाड़ियों में उपद्रवी तत्वों ने की तोड़फोड़, कचरा भी फेंका

Saturday, Aug 19, 2023-12:24 PM (IST)

अररियाः अररिया के सर्किट हाउस में देर रात बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की गाड़ी में उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ की है। साथ हीं जदयू के एमएलसी खालिद अनवर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचरा फेंका, उसके बाद कार का वाइपर तोड़ा और फिर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले।

PunjabKesari

दरअसल, जदयू द्वारा चलाए जा रहे कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा के सिलसिले में मंत्री जमा खान और जदयू के एमएलसी खालिद अनवर शुक्रवार को पूर्णिया गए थे और वहां से रात्रि विश्राम अररिया के सर्किट हाउस में कर थे। वहीं रात्रि 2 बजे के बाद असामाजिक तत्वों ने अतिथि गृह में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पहले जेडीयू नेताओं के कार पर कचरा फेंका, उसके बाद कार का वाइपर तोड़ा और फिर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। इस घटना के बाद मौके पर जिले के पुलिस कप्तान, एसडीपीओ पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जांच में लगे हुए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static