एनटीपीसी की नबीनगर इकाई शुरू, बिहार को मिली अतिरिक्त 559 मेगावाट बिजली
Thursday, Jun 02, 2022-11:07 AM (IST)
पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित नबीनगर पावर जनरेटिंग कंपनी (एनपीजीसी) की तीसरी इकाई से बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को वाणिज्यिक संचालन शुरू किया।
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एनपीजीसी की इस इकाई से बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड और सिक्किम जैसे लाभार्थी राज्यों को 660 मेगावाट तक बिजली मिलेगी। बयान के अनुसार, बिहार को नबीनगर संयंत्र से उत्पन्न 84.8 प्रतिशत (559 मेगावाट) बिजली मिलने लगी है और इस इकाई की शेष बिजली उत्तर प्रदेश, झारखंड और सिक्किम को आवंटित की गई है।
एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने कहा, ‘‘यह एनपीजीसी की वाणिज्यिक संचालन करने वाली तीसरी और अंतिम इकाई बन गई है। इसमें यूनिट एक और दो ने क्रमशः छह सितंबर 2019 और 22 जुलाई 2021 को वाणिज्यिक संचालन का दर्जा प्राप्त किया था। इसके साथ एनपीजीसी की कुल उत्पादन क्षमता अब 1980 मेगावाट हो गई है जिसमें से बिहार को 1677 मेगावाट बिजली मिलने लगी है।''

