"CM नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव", जीतन राम मांझी का दावा- NDA 225 से अधिक सीटें जीतेगा

Saturday, Mar 01, 2025-08:45 AM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में'' लड़ेगा। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बैनर तले आयोजित "दलित समागम" के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के राजनीति में प्रवेश का "स्वागत" करेंगे, जो "युवा" और "योग्य" हैं। मांझी ने दावा किया, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में राजग 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Elections2025) में 225 से अधिक सीटें जीतेगा।" 

तेजस्वी यादव के बयान मांझी ने पर दी प्रतिक्रिया  
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी से जब राजद नेता तेजस्वी यादव के इस दावे पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि निशांत के राजनीति में आने से भाजपा चिंतित होगी, क्योंकि इससे नीतीश कुमार की पार्टी को निगलने की भाजपा की योजना विफल हो जाएगी, उन्होंने कहा कि ‘‘वे हारे हुए लोग हैं और हारने वाले लोग इस तरह की भाषा बोलते हैं।''

"नीतीश कुमार के पुत्र का सक्रिय राजनीति में स्वागत"
 मांझी ने कहा, "नीतीश कुमार के पुत्र युवा हैं। वह सार्वजनिक जीवन के तौर तरीके संभालने में सक्षम दिखते हैं। अगर वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने की इच्छा दिखाते है तो हम इसका स्वागत करेंगे।"  बता दें कि सीएम नीतीश कुमार भी कुछ वक्त के लिए 'दलित समागम' में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी जैसे राजग के अन्य सहयोगी भी शामिल थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static