Bihar Election 2025 Live Updates: दूसरे और अंतिम चरण की 122 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 47.62% वोटिंग
Tuesday, Nov 11, 2025-01:34 PM (IST)
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025 Phase 2 Voting) के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं, सुरक्षा कारणों से कटोरिया (सुरक्षित) के 121 मतदान केन्द्र, बेलहर के 140 मतदान केन्द्र, चैनपुर, चेनारी (सुरक्षित) के 62 मतदान केन्द्र, गोह के 25 मतदान केन्द्र, नवीनगर के 26 मतदान केन्द्र, कुटुंबा (सुरक्षित) के 169 मतदान केन्द्र,औरंगाबाद के 57 मतदान केन्द्र, रफीगंज के 125 मतदान केन्द्र, गुरूआ के 12 मतदान केन्द्र, शेरघाटी के 48 मतदान केन्द्र, इमामगंज (सुरक्षित) के 361 मतदान केन्द्र, बाराचट्टी (सुरक्षित) के 36 मतदान केन्द्र, बोधगया (सुरक्षित) के 20 मतदान केन्द्र, रजौली (सुरक्षित), गोविंदपुर और जमुई जिले की सभी चार सीटें सिकंदरा (सुरक्षित), जमुई, झाझा और चकाई में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही चलेगा। दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) , पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) यादव सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Bihar Election 2025 Live Updates:-
- Bihar Election 2025 Live: दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 1 बजे तक कुल 47.62% वोटिंग
- Bihar Election 2025 Live: अरवल में मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
- Bihar Election 2025 Live: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे मतदाता

- Bihar Election 2025 Live: प्रशांत किशोर ने डाला वोट
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने द्वितीय चरण के तहत मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, पलायन बंद करने के लिए और भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए हर एक वोट जरूरी है। सिर्फ गांवों में बैठकर बात करने से यह नहीं होगा। मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करें जिससे बिहार में बेहतरी हो... यह जनता का मौका है। आज अगर आप चूक गए तो आपको आगामी 5 वर्षों तक बद्तर स्थिति में जीना होगा... जाएं और सही व्यक्ति का चुनाव करें।"

- Bihar Election 2025 Live: सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 11 बजे तक कुल 31.38 % वोटिंग
पश्चिम चंपारण- 32.39%
शिवहर- 31.58%
सीतामढ़ी- 29.81%
कटिहार- 30.83%
अररिया- 31.88 %
बांका- 31.91%
औरंगाबाद- 32.88%
किशनगंज- 34.79 %
पूर्वी चंपारण- 31.16%
शिवहर- 31.58%
पूर्णिया- 32.94 %
अरवल- 31.87%
जमुई- 33.69 %
नवादा- 29.02%
- Bihar Election 2025 Live: ई-रिक्शा से वोट करने पहुंचे राजेश राम
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ई-रिक्शा से मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "देश की अर्थव्यस्था डीजल और पेट्रोल पर निर्भर है। डीजल और पेट्रोल जब महंगा हो रहा है तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है... छोटी दूरी को ई-रिक्शा से तय करना चाहिए, जिससे पर्यावरण भी ठीक रहता है और अर्थव्यवस्था भी ठीक रहती है।" द्वितीय चरण के मतदान पर उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि शांतिपूर्ण, सौहार्द से मतदान करें। लोकतंत्र का यह महापर्व है, जिसका आनंद लेते हुए अपनी सरकार चुनें।"

- Bihar Election 2025 Live: नवादा के वारिसलीगंज क्षेत्र में मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई।
- Bihar Election 2025 Live: LJP रामविलास सांसद राजेश वर्मा ने किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में LJP रामविलास सांसद राजेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ दुर्गा चरण हाई स्कूल मतदान केंद्र पर वोट किया।

- Bihar Election 2025 Live: रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखरा बूथ संख्या 216 एवं 217 पर महिला एवं पुरुषों की मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

- Bihar Election 2025 Live: राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने किया मतदान
बोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने द्वितीय चरण के मतदान ते तहत अपने परिवार के साथ मतदान किया।
- Bihar Election 2025 Live: BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने डाला वोट
वोट डालने के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास की बयार में मतदाता मतदान कर रहे हैं। फिर से एक बार NDA की सरकार बनाने के लिए यहां के मतदाता ने ठान लिया है। पूरे बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है। पूरे बिहार के मतदाता इसका मन बना लिए हैं।"

- Bihar Election 2025 Live: गयाजी के एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया।

- Bihar Election 2025 Live: सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 9 बजे तक कुल 14.55 % मतदान
पश्चिमी चंपारण- 15.04 %
औरंगाबाद-15.43 %
पूर्वी चंपारण-14.11 %
जमुई- 15.77 %
कटिहार- 13.77 %
नवादा- 13.46 %
पूर्णिया- 15.54 %
अररिया- 15.34%
कैमूर- 15.08%
गयाजी- 15.97%
अरवल- 14.95 %
मधुबनी- 13.25 %
- Bihar Election 2025 Live: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दूसरे चरण के तहत मतदान किया।

- Bihar Election 2025 Live: शाहनवाज हुसैन ने परिवार के साथ डाला वोट
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी रेणु हुसैन ने सुपौल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने कहा, "मैं शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही हूं। मुझे बेहद खुशी है कि बिहार के लोग विकास के लिए वोट कर रहे हैं। 30 साल पहले के सुपौल, जब मैं शादी के बाद पहली बार यहां आई थी, और आज के सुपौल में बहुत अंतर है... मुझे खुशी है कि मैं आज यहां वोट डाल रही हूं। मुझे गर्व महसूस हो रहा है।"

- Bihar Election 2025 Live: पूर्णिया: बूथ संख्या सात पर सबसे बुजुर्ग दम्पति ने किया मतदान। स्याहियों के निशान दिखा कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमने भी अपना मत डाला।

- Bihar Election 2025 Live: बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपना मतदान किया।

- Bihar Election 2025 Live: पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान
पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मतदान किया।

-
Bihar Election 2025 Live: भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने किया मतदान
बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने दूसरे चरण के तहत मतदान किया। वोट डालने के बाद कृष्णनंदन पासवान ने कहा, "...मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया... यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई। हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा। NDA एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।"

-
Bihar Election 2025 Live: किशनगंज के रूईधासा बूथ संख्या 329 और सीतामढ़ी के बूथ संख्या 293 पर EVM को ठीक कर दिया गया है और वोटिंग शुरू हो गई है।
-
Bihar Election 2025 Live: लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। किशनगंज जिले में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

-
Bihar Election 2025 Live: CM नीतीश कुमार ने लोगों से मतदान करने की अपील की
CM नीतीश कुमार ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है- सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!" - Bihar Election 2025 Live: किशनगंज के रूईधासा बूथ संख्या 329 पर और सीतामढ़ी बूथ संख्या 293 की ईवीएम खराब हो गई है।
- Bihar Election 2025 Live: भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार ने किया मतदान, लोगों से किया मतदान में भाग लेने का आग्रह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भागलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में आईजी विवेक कुमार ने कहा कि “हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। एक-एक वोट बहुत कीमती है, इसलिए सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें।”

- Bihar Election 2025 Live: मंत्री श्रवण कुमार ने की ये अपील
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "मैं अपील करता हूं कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का आकलन करके वोट करें। अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए एनडीए को जिताएं। "
- Bihar Election 2025 Live: मतदान से पहले पीएम मोदी की अपील
"बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें!"
- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय चकगरैया के स्थित बूथ नंबर 125 और 126 पर लगभग 15 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान

- Bihar Election 2025 Live: भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने डाला वोट
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने से पहले संजय जायसवाल ने कहा, "मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें और 75% से ज़्यादा मतदान दर्ज करें। आपका वोट गरीबों को मुफ़्त राशन, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये सुनिश्चित करता है। यह आपके वोट की ताकत है। इसलिए, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें... रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा।

- Bihar Election 2025 Live: बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले से ही बूथों पर लंबी कतारें लग चुकी हैं।
- Bihar Election 2025 Live: दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होने जा रहा है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं।
1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला।। Bihar Election 2025
दूसरे चरण में 45399 मतदान केंद्र पर तीन करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 136 महिला और 1165 पुरुष प्रत्याशी और एक अन्य समेत कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद कर देंगे। मतदाताओं में एक करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष, एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला और 943 थर्ड जेंडर शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक 22 उम्मीदवार चैनपुर, सासाराम और गया टाउन में वहीं लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमंखी में सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी मैदान में।। Bihar Election 2025
दूसरे चरण में एनडीए (NDA) के घटक दल बीजेपी (BJP) के 53, जेडीयू (JDU) के 44, चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) के 15, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM के 4 और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 37 सीटों पर, मुकेश सनी की वीआईपी 10 सीटों और अन्य सहयोगी दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन (NDA) से जिन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, डा. प्रेम कुमार, नीरज कुमार सिंह, लेशी सिंह, नीतीश मिश्रा, सुनील कुमार पिंटू, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, विजय कुमार मंडल,मोहम्मद जमा खान,प्रमोद कुमार, कृष्ण नंदन पासवान,कृष्ण कुमार ऋषि, शीला मंडल, महाबली सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, श्रेयसी सिंह, राजू तिवारी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता, अनिल कुमार, हिदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी और समधन ज्योति देवी समेत अन्य शामिल हैं।

इसी तरह महागठबंधन से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, अब्दुल जलील मस्तान,बीमा भारती, कौशल यादव, पूर्णिमा यादव,राजेश राम, अजीत शर्मा, समेत अन्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुयी है। इन सबके साथ ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान भी दूसरे दौर के चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश के लिए उतरे हैं।


