Bihar Election 2025: कोई नाव से आया तो कोई भैंस पर सवार होकर पहुंचा वोट डालने! देंखें बिहार चुनाव के अजब-गजब नजारे
Thursday, Nov 06, 2025-03:17 PM (IST)
Bihar Election 2025: प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिये 45341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। लोगों का कहना है कि पांच साल बाद ये मौका मिलता है। मतदान जरुर करना चाहिए। लोग नाव और भैंस से सफर तय कर मतदान केंद्र पहुंचे। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं में भी लोकतंत्र के महोत्सव के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। बच्चे अपने मां-बाप को गोद में उठाकर वोट करने पहुंचे।


एक महिला अपनी बीमार मां को गोद में उठाकर वोट दिलाने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची। चुनाव में एक-एक वोट का महत्व है। लिहाजा 5 साल बाद मिले मोके को लोग छोड़ना नहीं चाहते हैं। वहीं एक शख्स भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचा।

वहीं, दिव्यांगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कई दिव्यांग व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंच रहे हैं तो कुछ को उनके परिजन साइकिल पर बैठाकर लेकर आ रहे हैं।


