Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे मतदाता, बूथ पर लगा मजमा
Tuesday, Nov 11, 2025-10:58 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार सुबह से ही मतदाताओं में गजब का जोश देखने को मिला। 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग शुरू होते ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर उम्र और वर्ग के लोग अपनी भागीदारी निभाते नजर आए।
भैंस पर बैठकर पहुंचे वोट डालने
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 260 पर मंगलवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहां छोटू यादव नाम के युवक ने वोट डालने के लिए पारंपरिक सवारी — भैंस पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचकर सभी का ध्यान खींच लिया।
वह जैसे ही पोलिंग बूथ पहुंचे, मतदाताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। छोटू यादव फतेहपुर नगर पंचायत के रमरारचक गांव के निवासी हैं। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का पर्व है, इसलिए चाहे किसी भी सवारी से जाना पड़े, वोट डालना जरूरी है।”
पहले चरण में भी दिखा था ऐसा नज़ारा
पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी कुछ इसी तरह का दिलचस्प दृश्य सामने आया था। 6 नवंबर को वैशाली जिले के भगवानपुर में केदार यादव नामक किसान भैंस पर बैठकर बूथ पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि “हम किसान हैं, और भैंस हमारी साथी है, इसलिए इसी पर सवार होकर वोट डालने आया हूं।”
घोड़े पर पहुंचे प्रत्याशी भी बने आकर्षण का केंद्र
पहले चरण के दौरान बक्सर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 46 पर निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव भी घोड़े की सवारी करते हुए पहुंचे थे। उनके इस अंदाज ने भी वोटरों का ध्यान खींच लिया था और लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए उमड़ पड़े थे।
लोकतंत्र का उत्सव, मतदाताओं की रचनात्मकता
दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं का यह अनोखा उत्साह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई यूज़र्स ने लिखा — “यही है असली लोकतंत्र की खूबसूरती।”

