Bihar Election 2025: गया में NDA प्रत्याशी अनिल कुमार पर जानलेवा हमला, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई घायल
Thursday, Oct 30, 2025-06:56 AM (IST)
गयाजी: Bihar Election 2025 में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को Gaya District के Tikari Assembly Seat पर चुनावी प्रचार के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब Hindustani Awam Morcha (HAM) के प्रत्याशी Anil Kumar के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग (Firing) और Stone Pelting (पत्थरबाजी) शुरू कर दी।
हमले में Anil Kumar Injured हो गए, उनके सिर और हाथ में चोटें आईं। वहीं, काफिले में शामिल कई गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, Dighaura Village में अचानक कुछ लोगों ने काफिले को घेरकर हमला बोल दिया।
काफिले में मची अफरातफरी, समर्थक हुए घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही हमलावरों ने काफिले पर पत्थर फेंके, वहां भगदड़ मच गई। Candidate’s Supporters Injured हो गए और कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। प्रत्याशी अनिल कुमार के प्रतिनिधि Sanjay Kumar ने बताया कि “हम लोग Belma Panchayat के रास्ते से जा रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने न केवल पत्थर फेंके बल्कि गोलीबारी भी की।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SDPO मौके पर डटे
घटना की जानकारी मिलते ही Tikari SDPO Sushant Kumar Chanchal पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने Site Camp लगा दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। SDPO ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
चुनावी तनाव बढ़ा, सुरक्षा पर उठे सवाल
Bihar Election 2025 के इस हमले ने एक बार फिर चुनावी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने कहा कि “हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।”

