... जब 50 मीटर की दौड़ में मुंह के बल गिरे बिहार के DGP एसके सिंघल, वीडियो वायरल
Sunday, Mar 06, 2022-11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के डीजीपी एसके सिंघल औंधे मुंह गिर पड़े। दरअसल, डीजीपी 50 मीटर की दौड़ में आईपीएस अफसरों की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे। इसी बीच आगे निकलने की होड़ में वह औंधे मुंह गिर पड़े।
बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड में पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें आईपीएस अफसरों को दौड़ना था, लेकिन सबसे आगे निकलने की होड़ में वह मुंह के बल गिर पड़े।
वहीं घटना 26 फरवरी की है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि एसके सिंघल को नाक और चेहरे पर चोट लगी है। उनका मौके पर ही फर्स्ट एड करवाया गया। उसके बाद वह बीच कार्यक्रम से निकल गए।