पुनौराधाम में बनेगा अयोध्या की तर्ज पर भव्य सीता मंदिर, 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में
Friday, Apr 25, 2025-09:37 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने राज्य के विकास को गति देने वाले कई बड़े फैसले लिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 34 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इनमें हवाई अड्डों, सड़क, शिक्षा, पर्यटन, खेल, बिजली, रोजगार और मंदिर निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं।
राज्य के छह शहरों में बनेंगे नए एयरपोर्ट, 2.43 करोड़ की स्वीकृति
मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, भागलपुर और सहरसा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से बनाई जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 43 लाख 17 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। यह योजना केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत लाई गई है।
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनेगा राम मंदिर की तर्ज पर सीता मंदिर
माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा। 17 एकड़ मौजूदा जमीन के अलावा 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके विकास के लिए नोएडा की डिजाइन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण संपर्क योजना के तहत बनेंगी 14 हजार किमी सड़कें
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत सभी 38 जिलों में 100+ आबादी वाले छूटे हुए टोलों को सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके तहत 14,000 किमी ग्रामीण पथों के निर्माण की मंजूरी दी गई है, जिससे लोगों को बारहमासी संपर्क सुविधा मिलेगी।
बिजली उपभोक्ताओं को राहत, 15,995 करोड़ का अनुदान
बिजली बिल में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत 15,995 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे एनटीपीसी लिमिटेड को आरबीआई के माध्यम से किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 में लाभ मिलेगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 पर खर्च होंगे 119 करोड़
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई 2025 तक होगा। इसमें 27 प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसके आयोजन पर राज्य सरकार 119 करोड़ 4 लाख 79 हजार रुपये खर्च करेगी।
शिक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला, 8 डिग्री कॉलेजों के लिए 526 पदों की स्वीकृति
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित कॉलेजों के लिए 526 पदों का सृजन किया गया है। ये कॉलेज पश्चिम चंपारण, वैशाली, बेगूसराय, गया, कैमूर, बांका, मुंगेर और जमुई में खोले जाएंगे।
राज्य के प्रमुख मेलों का आयोजन अब मेला प्राधिकरण करेगा
अब महनार (वैशाली), सुंदरी मठ (अररिया) और चैती दुर्गा पूजा मेला (खगड़िया) का आयोजन बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
अन्य प्रमुख निर्णय
- राज्य नौकरियों में दिव्यांगजनों को 4% क्षैतिज आरक्षण।
- पीएमसीएच के इंदिरा गांधी हृदय संस्थान के निदेशक की रिटायरमेंट उम्र 70 वर्ष की गई।
- राजगीर खेल विश्वविद्यालय के लिए 244 पदों का सृजन।
- नगर विकास विभाग के 663 गैर-तकनीकी पद स्वीकृत।
- राजभवन में आयुर्वेदिक पंचकर्म इकाई के संचालन हेतु पद सृजन।
- पटना महायोजना में 12.20 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर पेट्रोल पंप की अनुमति नहीं।
- बायोफ्यूल नीति 2027 तक प्रभावी।
- पूर्व अंचलाधिकारी रमण राय सेवा से बर्खास्त।