Bihar Board Exam Dummy Admit Card 2026: BSEB बोर्ड 10वीं-12वीं का डम्मी एडमिट कार्ड जारी

Friday, Nov 21, 2025-09:01 PM (IST)

Bihar Board Exam Dummy Admit Card 2026: बिहार बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के Dummy Admit Card अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी खुद भी इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरमीडिएट छात्रों के लिए—डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

इंटर के विद्यार्थियों को intermediate.biharboardonline.com पर जाना होगा।
यहां छात्र को ये जानकारी भरनी है—

  • स्कूल/कॉलेज कोड
  • जन्मतिथि
  • सूचीकरण संख्या (Registration No.)

इसके बाद
“Intermediate Dummy Admit Card (Student Login)”
पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।


मैट्रिक छात्रों के लिए—Dummy Admit Card ऐसे निकालें

  • मैट्रिक के छात्र exam.biharboardonline.org पर जाएं।
  • यहां आपको भरना होगा—
  • सूचीकरण संख्या
  • स्कूल कोड
  • जन्मतिथि
  • और मांगी गई अन्य जानकारी

इसके बाद
 “Dummy Matric Admit Card (Student Login)”
पर क्लिक करें।
आपका डमी एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में—

  • नाम
  • जन्मतिथि
  • माता/पिता का नाम
  • फोटो

या अन्य कोई जानकारी गलत है, तो छात्र को डमी एडमिट कार्ड पर सुधार कर उसकी एक प्रति अपने स्कूल प्रिंसिपल को जमा करनी होगी और एक कॉपी अपने पास रखनी होगी। बिहार बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड को  21 से 27 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। सुधार के लिए 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

समस्या हो तो यहां संपर्क करें

  • हेल्पलाइन नंबर: 0612-2230039
  • ईमेल: bsebintehelpdesk@gmail.com

महत्वपूर्ण चेतावनी

बोर्ड ने साफ कहा है कि एडमिट कार्ड में पूरी तरह बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे।अगर किसी प्रकार के फर्जी परिवर्तन की कोशिश पाई गई, तो छात्र और स्कूल प्रधान दोनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static