Lok Sabha Elections: बिहार BJP कार्यकर्ताओं ने मतगणना से पहले किया हवन पूजन, जीत के लिए मांगी दुआ

Tuesday, Jun 04, 2024-07:38 AM (IST)

पटना: आज यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वहीं, मतगणना से पहले पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया और जीत की दुआ मांगी।

बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर आज वोटों की गिनती होगी। मतों की गिनती के लिए राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव में कुल 497 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। मतगणना से जुड़ी सभी कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static