Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू ने जारी की 122 प्रत्याशियों की लिस्ट, 7 सीटों पर लड़ेगी HAM

Tuesday, Oct 06, 2020-11:56 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल के तहत जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में गई 115 सीटों की सूची जारी कर दी गई है। राजग की मंगलवार को हुई सीटों की घोषणा में भाजपा के खाते में 121 तथा जदयू के हिस्से में 122 सीटें गई है। जदयू ने अपने कोटे में से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज यहां 115 सीटों की सूची जारी कर बताया कि पार्टी के उम्मीदवार पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर, एवं सिकटा, पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया और केसरिया, शिवहर जिले के शिवहर, सीतामढ़ी जिले के सुरसंड, बाजपट्टी, रुन्नीसैदपुर और बेलसंड, मधुबनी जिले के हरलाखी, बाबूबरही, फुलपरास और लौकहा, सुपौल जिले के निर्मली, पिपरा, सुपौल और त्रिवेणीगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News

static