Bihar assembly by-election: दोनों सीटों पर RJD ने बनाई बढ़त, BJP उम्मीदवार चल रहे पीछे

11/6/2022 11:34:13 AM

पटनाः बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के पहले दौर के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल कर ली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के रुझान से यह जानकारी मिली है। मोकामा में पहले दौर की मतगणना के बाद राजद उम्मीदवार नीलम देवी को 4,159 और भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 3,508 मत मिले हैं। वहीं, गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता 2,713 मतों के साथ आगे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को अब तक 1,789 वोट हासिल हुए हैं।

एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज (3.31 लाख) और मोकामा (2.70 लाख) में कुल 6.10 लाख मतदाताओं में से 52.3 प्रतिशत ने तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 619 मतदान केंद्र बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static