वित्त मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- BJP द्वारा महात्मा गांधी को अपमानित करने की कोशिश की जा रही

Sunday, Jun 18, 2023-04:43 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को एक समारोह के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को लेकर बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदा होते तो देश का बंटवारा कभी नहीं होता। वहीं डोभाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने कहा कि डोभाल के बयान का निष्कर्ष यही निकलता है कि महात्मा गांधी के कारण देश का विभाजन हुआ और नेता जी अगर रहते तो गांधी की बात नहीं चलती।

भाजपा द्वारा गांधी को अपमानित करने की कोशिश की जा रही: विजय चौधरी
विजय चौधरी ने कहा कि यह बिल्कुल दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा द्वारा महात्मा गांधी को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा अधिकारियों के माध्यम से गांधी को अपमानित कर रही है। उनका हिडेन एजेंडा है कि महात्मा गांधी की स्मृति को भारत से खारिज कराना है। भाजपा यह सोचती है कि महात्मा गांधी की वजह से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाया। वहीं, 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा सारा देश मान चुका है कि विपक्ष अगर एकजुट हो जाए तो भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी। 23 जून को होने वाले विमर्श में सकारात्मक नतीजा निकलेगा।

"नेताजी होते तो बंटवारा नहीं होता"
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल शनिवार को दिल्ली के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अकेले ऐसे व्यक्ति थे जो गांधी को चुनौती देते थे और अगर नेताजी जिंदा होते तो इस देश का विभाजन नहीं होता 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static