BJP प्रभारी विनोद तावड़े का बड़ा बयान- हम किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ नहीं करेंगे गठबंधन
Sunday, Jan 29, 2023-05:30 PM (IST)

दरभंगा(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। साथ ही कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं नीतीश ने जिसको ठगा नहीं'। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत अब ख़त्म हो गई है। इनका कोई जनाधार अब नहीं है, इसलिए बीजेपी किसी भी हालत में अब जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
बता दें कि बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों को आलाकमान के निर्णय से अवगत कराया गया। नीतीश कुमार के साथ किसी तरह के गठबंधन नहीं करने का निर्णय हुआ।