"मेरे घर में भी शराब बनती और बेची जाती थी, लेकिन मैंने कभी नहीं पी" केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा

Friday, Oct 18, 2024-04:27 PM (IST)

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपना उदाहरण देता हूं कि मेरे घर में शराब बनाई और बेची जाती थी, लेकिन मैंने कभी इसका सेवन नहीं किया।" मांझी ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सभी को अपने-अपने स्तर पर योगदान देना होगा। साथ ही इस दौरान जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।

बता दें कि बिहार के सिवान और सारण जिलों में नकली शराब पीने से बृहस्पतिवार को 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नकली शराब बेचने के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि नकली शराब पीने से सिवान में 20 और सारण में पांच लोगों की मौत हो गयी और 12 लोगों को कथित तौर पर नकली शराब बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static