समस्तीपुर में कोरोना जांच में बड़ी लापरवाही, संक्रमित के सीरम से कर दी 115 लोगों की जांच, मचा हड़कंप

1/11/2022 2:00:49 PM

 

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले से कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां पर कोरोना संक्रमित के सीरम से 115 लोगों की जांच कर दी गई। इसके बाद सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मामला समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर का है, जहां पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने एक पॉजिटिव व्यक्ति के सीरम को एक ही क्षेत्र के 115 लोगों के अलग-अलग नामों से आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेज दिया, जिससे सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद खुलासा हुआ कि वो लोग पॉजिटिव नहीं है।

बता दें कि समस्तीपुर के डीएम योंगेद्र सिंह के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मी दिनेश झा को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में जांच के लिए कल्याणपुर पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसके अतिरिक्त 2 दिनों में जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static