भागलपुरः अज्ञात लोगों ने की ट्रैक्टर चालक की गला दबाकर हत्या, घर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

Thursday, Sep 02, 2021-05:50 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक चालक की गला दबाकर हत्या कर दी है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले के रामपुर नया टोला गांववासी दीपक कुमार (24 वर्ष) बुधवार की देर रात को अपना ट्रैक्टर चलाकर वापस घर लौटा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों के बुलावे पर वह फिर घर से बाहर निकल गया। बाद में वह घर नहीं लौटा था।

ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह गांव के पास आम के बगीचे में उसके शव को देखते ही उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। इस बीच मृतक के पिता गणपत मंडल के लिखित आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static