भागलपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार के साथ 2 लोग गिरफ्तार

Friday, Feb 05, 2021-11:32 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के गोराडीह सहायक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि इस क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में कुछ अपराधियों की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने नदियामा गांव में एक मकान में छापेमारी कर एक राइफल, एक देशी कट्टा, दो कारतूस एवं कुछ विदेशी शराब की बोतलों के साथ एक अपराधी कपूरी तांती को गिरफ्तार किया है। वह संगीन मामलों में कई बार जेल चुका है।

निताशा गुड़िया ने बताया कि उक्त अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने स्वरुप चक गांव में एक मकान में चल रहे मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन किया और मौके पर से वकील शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक देशी कट्टा और हथियार बनाने के औजारो की जब्ती हुई है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static