भागलपुरः काम करने जा रहे राजमिस्त्री को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत
Tuesday, Mar 02, 2021-10:33 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौराडीह क्षेत्र के बसैठा गांव निवासी राकेश दास (28) अपने साथी संदीप कुमार के साथ मोटरसाइकिल से निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का काम करने के लिए भागलपुर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में जमसी गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसके वाहन में टक्कर मार दी।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में राकेश दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को घायल अवस्था में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।