सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर अचानक गिरी दीवार, एक बच्चे की मौत, 2 अन्य घायल

Friday, Jan 28, 2022-10:09 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक दीवार के अचानक गिरने से एक बच्चे की दबकर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि हुसैनाबाद इलाके में गुरुवार की संध्या कुछ बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे, तभी एक मकान का दीवार अचानक गिर गया। जिससे मलबे में दबकर पांच वर्षीय बच्चे आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने दोषी मकान मालिक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static