किशनगंज-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में बांग्लादेशियों का आगमन, BSF और स्थानीय पुलिस ने भेजा वापस

Friday, Aug 09, 2024-12:56 PM (IST)

किशनगंज: बांग्लादेश में जारी हिंसा-उपद्रव की वजह से भारत ने सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। मौजूदा हालात की वजह से इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मुल्क छोड़ने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में कुछ बांग्लादेशियों ने किशनगंज जिले से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर सीमा के पास आकर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास किया।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके की हैं, जहां बॉर्डर पार सैकड़ों की संख्या में लोग सरहद पर पहुंच गए लेकिन जैसे ही सीमा सुरक्षा बल को लोगों की आवाजाही दिखी। तभी सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और इन सभी को वहां से हटा दिया। वहीं पूर्णिया विकास कुमार ने बताया कि बांग्लादेश की घटना को देखते हुए किशनगंज और अररिया पुलिस बल को एहतियातन सारे सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। घुसपैठ की समस्या को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। नेपाल की ओर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कागजातों की जांच की जा रही हैं।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार का किशनगंज और अररिया सरहदी दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील इलाका रहा है। एक ओर बांग्लादेश करीब होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधि, घुसपैठ, अवैध प्रवासियों का प्रवेश, मानव और मादक द्रव्यों की तस्करी के साथ कई वारदातों की संभावना हमेशा बनी रहती हैं तो अररिया के जोगबनी में भी खुली सीमा होने के कारण घुसपैठिए इसका फायदा उठाने में लगे रहते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों को और चौकस रहने की जरूरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static