आव्रजन विभाग की बड़ी कार्रवाईः रक्सौल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद

9/19/2023 11:25:45 AM

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को आव्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र के साथ कोरियन, नेपाली व भारतीय रुपए बरामद हुए है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी भारतीय नागरिकता लेकर बोधगया में रहता था, जिसने पूछताछ में आव्रजन विभाग की टीम को बताया कि वह बौद्ध धर्म का अनुयायी है और वह बौद्ध धर्म का प्रचार करता है। वह इसी सिलसिले में कोरिया जा रहा था। आव्रजन विभाग के मुताबिक, यह बांग्लादेशी नागरिक कैसे बांग्लादेश से भारत पहुंचा और भारत में किसकी सहायता से आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनवाया ये जांच का विषय है।

PunjabKesari

नेपाल से जा रहा था साउथ कोरिया
गिरफ्तारी होने के बाद आईबी की टीम, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल के कान खड़े हो गए है। इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा  ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हरैया ओपी थाने में आव्रजन विभाग की टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर सौंपा है। जांच के क्रम में उसके पास से 36 हजार भारतीय रुपए, 200 नेपाली रुपए और 4 लाख 90 हजार कोरियन करेंसी बरामद हुई है। वह नेपाल के रास्ते साउथ कोरिया जाना चाहता था। जब वह नेपाल काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचा तब उससे आव्रजन विभाग के अधिकारियों अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की। रक्सौल आव्रजन अधिकारियों ने इस दौरान जांच में पाया कि वह बांग्लादेशी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

Recommended News

static