Road Accident: गिट्टी लदे ट्रक ने छह लोगों को रौंदा, 2 की मौत; गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पीटा

Sunday, Mar 03, 2024-12:40 PM (IST)

पूर्वी चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक गिट्टी लदे ट्रक ने छह लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अलाव ताप रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कैथवलिया-लौरिया मुख्य मार्ग के भटाहा गांव के समीप की है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह आठ बजे के करीब सभी लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे तभी गिट्टी लदे ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाली सास-बहू बताई जा रही हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को धर दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर अपने साथ थाना ले आई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।  वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static