रात 2 बजे बाबा बागेश्वर ने VIP लोगों के लिए लगाया 'दिव्य दरबार', आम लोगों के लिए कैंसिल हो चुका है कार्यक्रम

Monday, May 15, 2023-11:45 AM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): लोगों की भारी भीड़ और गर्मी को देखते हुए बाबा बागेश्वर आज यानि 15 मई को लगने वाले दिव्य दरबार कैंसिल कर दिया गया है। लेकिन बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार वीआईपी लोगों के लिए रविवार की देर रात 2 बजे सजा। इस दिव्य दरबार में केवल खास और वीआईपी लोग ही शामिल हुए। 

मंत्री, नेता और कुछ बिजनेसमैन हुए शामिल
रात 2 बजे लगने वाले इस दिव्य दरबार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोफे पे बैठे हुए है और उनके पास पर्चियां रखी हुई हैं। साथ ही वहां लोगों की लाइन लगी हुई है। सभी लोग आकर बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं। दिव्य दरबार आम लोगों की एंट्री नहीं थी, केवल VVIP और खास लोग ही दिव्य दरबार में शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री के इस दिव्य दरबार में कुछ चुनिंदा मंत्री, नेता और कुछ बिजनेसमैन शामिल हुए थे। इस दौरान बाबा ने लोगों की पर्ची भी निकाली और भभूति भी बांटी। साथ ही जो समस्या थी उसका भी समाधान बताया।

आपको बता दें कि कल भारी भीड़ और भयंकर गर्मी के कारण बहुत सारे लोगों की तबीयत ख़राब हो गई थी जिसको देखते हुए आज यानि 15 मई को लगने वाले दिव्य दरबार को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि आने वाली 17 मई तक हनुमंत कथा चलती रहेगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static