Aurangabad में बड़ा खुलासा: वारदात से पहले ही धराया शातिर, घर से मिले तीन Desi Katta!
Sunday, Nov 02, 2025-08:29 PM (IST)
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले की बाउवनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटवा टोली मोहल्ला में छापेमारी कर एक युवक को तीन देशी कट्टों (Desi Katta) के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहा था।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को बाउवनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पवन कुमार उर्फ गोलू, पिता पप्पू प्रसाद, अपने घर में कुछ असामाजिक तत्वों को पनाह दे रहा है और उनके पास अवैध हथियार मौजूद हैं।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवा टोली में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कमरे में रखे टीन के बक्से और ड्रम से तीन देशी कट्टे बरामद किए गए।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मौके से पवन कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद दाउदनगर थाना कांड संख्या 685/25, दिनांक 31.10.2025 के तहत धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियारों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और उनका इस्तेमाल कहां होना था।

