Bihar News: कोचिंग से लौट रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश, युवक ने जबरन कार में खींचा और फिर....
Saturday, Jun 17, 2023-12:40 PM (IST)

पटनाः बिहार में (Bihar News) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए दिन हत्या, लूटपाट, अपहरण जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर दिनदहाड़े एक छात्रा को बदमाश ने जबरन कार में खींचने की कोशिश की। हालांकि छात्रा वहां से भागने में सफल रही।
पढ़ाई करके घर लौट रही थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, घटना पत्रकार नगर थाना इलाके की सचिवालय कॉलोनी की है। मामला 10 जून का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्रा कंकड़बाग में एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करती हैं। 10 जून को जब वह पढ़ाई करके घर लौट रही थी। इसी बीच पहले से ही कार लगाकर खड़े युवक ने छात्रा को रोका और कहने लगा कि हम आपको काफी दिनों से नोटिस कर रहे। इसके बाद युवक ने कहा कि हम आपको घर तक छोड़ देते हैं, लेकिन छात्रा ने कार में बैठने से इनकार कर दिया। युवक उसे जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश करने लगे। हालांकि छात्रा वहां से भाग निकली और किसी तरह घर पहुंच गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घर पहुंचने के बाद छात्रा ने इस मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।