शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में कई जवान घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Monday, Nov 28, 2022-01:37 PM (IST)

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, इसके बाद पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध देसी शराब का निर्माण होता है, जिसके आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है। हंगामे और बवाल के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static