शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में कई जवान घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
11/28/2022 1:37:37 PM

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, इसके बाद पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध देसी शराब का निर्माण होता है, जिसके आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है। हंगामे और बवाल के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

सोमालिया में अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के कुख्यात सदस्य को मार गिराया

युवती की हत्या का एक आरोपी फिल्लौर से गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Bhishma Ashtami: पितृ दोष से मुक्ति के लिए भीष्म अष्टमी है खास, ये है शुभ मुहूर्त