महिला दारोगा से रिश्वत मांगने के आरोप में ASI लाइन हाजिर, जमीनी मामले में की थी 1 लाख की मांग

Tuesday, Oct 19, 2021-03:38 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एक महिला दारोगा से एक लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप मे सहायक अवर निरीक्षक परशुराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि परशुराम सिंह ने मुफस्सिल थाना में ही पदस्थापित अवर निरीक्षक कल्पना देवी से एक जमीनी मामले में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में अभियुक्तो के विरुद्ध कार्रवाई करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत देने की मांग की थी। महिला दारोगा कल्पना देवी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो से की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से परशुराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

गौरतलब है कि महिला दारोगा कल्पना देवी ने समस्तीपुर में एक जमीन की खरीद की थी, लेकिन विक्रेता द्वारा धोखाधड़ी करने के कारण मुफस्सिल थाना में अभियुक्तो के विरुद्ध महिला दारोगा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसका अनुसंधानकर्ता परशुराम सिंह को बनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static