छपरा में ASI हुआ पदावनत, पद का दुरुपयोग करने का आरोप

Saturday, Aug 09, 2025-03:50 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले में पदस्थापित एक पुलिस अवर निरीक्षक (सब- इंस्पेक्टर) को संदिग्ध आचरण में दोषी पाये जाने पर आज उसे पदावनत कर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (असिस्टेंट- सब- इंस्पेक्टर) बना दिया गया है।

बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कानून का उल्लंघन करने वालों का दे रहा था साथ

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक छतीस प्रसाद सिंह के विरुद्ध पुलिस विभाग को शिकायत प्राप्त हो रही थी कि वह उन्हें सौंपे गये कांड जांच के क्रम दूसरे पक्ष को लाभ पहुंचाने की नीयत से काम कर रहे हैं, साथ ही बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कानून का उल्लंघन करने वालों का साथ दे रहे हैं।

अगले 12 माह तक के लिए पदावनत कर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बनाया

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से कराने और जांच में दोषी पाये जाने पर छतीस प्रसाद सिंह को पुलिस अवर निरीक्षक के पद से अगले 12 माह तक के लिए पदावनत कर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बना दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static