VIDEO: रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की चोरी हुई मूर्ति का खुलासा, एक अंतरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार
Sunday, Mar 12, 2023-05:29 PM (IST)
सहरसा: सहरसा में बीते 8 मार्च को बसनही थाना क्षेत्र के महुआ टोला स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी, लेकिन वो कहते हैं न भगवान कब क्या कर दें कोई नहीं जानता, उनकी लीला अपरंपार है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब रोहतास में जहां रामजानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया।