VIDEO: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने अरुण शाह, बांटे गर्म कपड़े और कंबल
Saturday, Dec 24, 2022-05:15 PM (IST)
मुजफ्फरपुरः किसी शायर ने क्या खूब कहा है कि इन घनी अंधेरी छांव से वो धूप अच्छी थी, जो जिस्म को जलाती थी, ये तो रूह को भी कपकपा देती है।जब कपा देने वाली ठंड में जरुरत मंदो के बीच कोई गर्म कपड़े बांटने पहुंचता है तो समझो जरूरत मंदो के बीच कोई मसीहा आ गया हो। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण इलाका मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर गांव में डॉ अरुण शाह ने जरूरत मंदो को डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से अति निर्धन असहाय वृद्ध अपंग और विधवा महिला के बीच 50 कंबल का वितरण किया गया।