कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी का ऐलान तो शराबबंदी पर सत्ता पक्ष ने उठाए सवाल, पढ़ें बिहार की Top 10 News
Sunday, Nov 13, 2022-07:44 AM (IST)

पटनाः मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन कोटे से जदयू के मनोज कुशवाहा उम्मीदवार होंगे तो वहीं दूसरी ओर बिहार में शराबबंदी को लेकर अब सत्ता पक्ष ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। ऐसी ही दिनभर की खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः महागठबंधन से JDU के मनोज कुशवाहा होंगे उम्मीदवार
मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन कोटे से जदयू के मनोज कुशवाहा उम्मीदवार होंगे। दरअसल, कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पटना में जदयू कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन के सभी वरीय नेताओं ने प्रेस वार्ता की, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस एवं उनके घटक दल की पार्टियां शामिल हुई।
बिहार शराबंबदी पर सत्ता पक्ष ने उठाए सवाल तो BJP ने कही ये बात
बिहार में शराबबंदी के 6 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी अवैध रूप से शराब पीने और बेचने वाले सक्रिय है। शराबबंदी को लेकर विपक्ष हमेशा सवाल उठाता रहा है। वहीं अब सत्ता पक्ष के नेता भी शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं। वैशाली में बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लोगो की उम्मीद के मुताबिक पूर्ण शराबबंदी नहीं हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के सीएम नीतीश की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका की खारिज
उच्चतम न्यायालय ने इस साल अगस्त में जद (यू) के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि दल-बदल निरोधक कानून के तहत कुछ शर्तों के साथ चुनाव बाद गठबंधन मान्य है। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।
फर्जी कॉल मामलाः IPS आदित्य की अग्रिम जमानत अर्जी पर 18 नवंबर को होगी सुनवाई
बिहार के डीजीपी को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर फर्जी कॉल कर पैरवी करने के मामले में पटना की सत्र अदालत ने अभियुक्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी आदित्य कुमार की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 18 नवंबर निश्चित की।जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में आदित्य कुमार की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होनी थी। जिला जज ने याचिका पर सुनवाई के लिए 18 नवंबर 2022 की तिथि निश्चित करते हुए अपर जिला जज (21) राज विजय सिंह की अदालत को सौंपे जाने का आदेश दिया।
लालू को किडनी दान कर रही बेटी रोहिणी हुईं भावुक
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है।'' बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 40 वर्षीय बड़ी बहन रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। पिता लालू यादव को किडनी दान करने के उनके फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए।
एक मां की मजबूरीः बंधक बने बच्चे को छुड़ाने के लिए दूध पीती बच्ची का किया सौदा
एक मां फिर मजबूर है। मजबूर भी इस हद तक की वो अपने एक बंधक बने बच्चे को छुड़ाने के लिए दूसरे दुधमुंही बच्चे को बेचने की कोशिश करने लगी। य़ह मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर इस बदनसीब मां-बाप ने अपनी बच्ची का सौदा 30 हजार में किया था। हालांकि जब दंपत्ति अपनी बच्ची को बेचने के लिए गए तो उस दौरान वहां पर लोग इकट्ठा हो गए। वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
CM नीतीश ने कहा- हमलोग बजट का 25% तक शिक्षा पर करेंगे खर्च
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान में बजट का 21 प्रतिशत तक हिस्सा पढ़ाई पर खर्च हो रहा है तथा उनकी सरकार 25 प्रतिशत तक शिक्षा पर खर्च करेगी। यहां भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री दिवंगत मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर आयोजित ‘शिक्षा दिवस' कार्यक्रम में नीतीश ने प्रदेश में शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने का दावा किया।
देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में आए बिहार के 6 शहर
बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के 6 शहर टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची आए हैं। दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में भारत के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में बिहार के 6 शहरों का एयर क्वालिटी इन्डेक्स सबसे ज़्यादा हैं, जिसमें मोतिहारी का 425, सीवान का 414, बेतिया का 408, दरभंगा का 397, बेगूसराय का 390 , बक्सर, 387, सहरसा 367 और पटना का 280 है।
PU छात्र संघ चुनाव में वोटरों को लुभाने की कोशिश
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग और सत्ता का दुरुपयोग होता हुआ नजर आ रहा है। सत्ताधारी दल जेडीयू के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं उनके तरफ से छात्राओं के वोट को खरीदने की कोशिश की जा रही है। विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम है क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना विमेंस कॉलेज में ही है ऐसे में शुक्रवार को छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से मुफ्त में कॉलेज की छात्राओं को बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई।
मनपसंद जींस न मिलने पर नाराज युवक ने दुकान में लगाई आग
बिहार के सुपौल जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स को पसंद की जींस न मिलने पर उसने दुकान में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक को जब मनपसंद जींस नहीं मिली तो उसने नाराज होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकान को जला दिया। वहीं वहां से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।