आक्रोशित युवाओं ने सासाराम टोल प्लाजा में लगाई आग, पोस्ट ऑफिस चौराहे पर जमकर किया प्रदर्शन
Friday, Jun 17, 2022-01:18 PM (IST)
रोहतास (मिथिलेश कुमार): अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सासाराम टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया। टोल प्लाजा का दफ्तर धू-धू कर जलने लगा। साथ ही टोल काउंटर भी धुआं धुआं हो गया।
युवाओं ने सबसे पहले सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया। उसके बाद युवक वहां से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए तथा एनएचएआई के टोल प्लाजा में आग लगा दी। उपद्रवियों ने एनएचएआई के कर्मियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए 14 चक्र से अधिक गोलियां चलाई। मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती भी पहुंच गए हैं।