बेटी को दी जमीन तो नाराज बेटे ने कर दी बाप की हत्या, एक सप्ताह पहले भी चलाई थी गोली

Friday, Mar 25, 2022-04:38 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में बहन को भूमि में हिस्सा देने से नाराज एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के कबैया गांव निवासी अरविंद मंडल गुरुवार दोपहर मोटरसाइकिल से भवानीपुर जाने के लिए निकले। इसी दौरान कबैया गांव से कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति अरविंद मंडल की हत्या बेटे रंजीत मंडल ने की है। पति के पास कुल 12 एकड़ जमीन है जिसमें से चार कट्ठा जमीन हमलोगों ने अपनी बेटी को दिया। इसी बात को लेकर रंजीत मंडल अक्सर अपने पिता से लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करता था। करीब सप्ताह पूर्व भी रंजीत ने अपने पिता पर गांव में ही गोली चला दी थी जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। महिला के बयान पर मृतक के बेटे समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static