ई-रिक्शा चालक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने दारोगा को पीट-पीटकर किया घायल, Video Viral

Monday, Feb 06, 2023-03:05 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। दरअसल, मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक ई-रिक्शा चालक की कथित पिटाई किए जाने से आक्रोशित लोगों ने एक अवर पुलिस निरीक्षक (दारोगा) को पीट-पीटकर घायल कर दिया। 

PunjabKesari

दारोेगा ने ई-रिक्शा चालक की थी पिटाई 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मथुरापुर बाजार समिति के पास समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर लगे जाम को हटाने के लिये पुलिस पहुंची थी। इस दौरान अवर पुलिस निरीक्षक उमाकांत राय ने एक ई-रिक्शा चालक की लाठी से पिटाई शुरू कर दी, जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दारोगा उमाकांत राय को पीट-पीटकर घायल कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। 

PunjabKesari

जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार ने बताया कि मथुरापुर बाजार समिति के पास एक ई-रिक्शा चालक और पुलिस पदाधिकारी के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। घटना की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static