आनंद मोहन ने कहा- लालू यादव की विचारधारा को मजबूत करने में लगे हुए हम; JDU में शामिल होने पर भी दिया बयान

Tuesday, Oct 17, 2023-05:31 PM (IST)

शिवहर(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़े भाई मानते हुए उनके द्वारा कुछ भी बोलने पर उसका जवाब नहीं देने की बात कही है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शिवहर में कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मजबूत करने में हम लगे हुए हैं, बाकी अन्य लोगों की बातों का जवाब देना आनंद मोहन का काम नहीं।

'फिटकरी झा का बयान बेवजह था'
आनंद मोहन ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं। फिटकरी झा (मनोज झा) का बयान बेवजह था। मुख्यमंत्री के उनके गांव आने के सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि वहां स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं, इसका बेवजह कोई अर्थ नहीं निकाला जाना चहिए। मुख्यमंत्री और हम दोनों स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हैं। हम दोनों का जो एक राजनीतिक विरासत है, राष्ट्रीय आंदोलन के परिपेक्ष में जो बलिदान हैं वो सर्वविदित है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी हमारे यहां जा रहे हैं, कोई नई बात नहीं है। वो जा रहे है मूर्ति के अनावरण में।

पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे पितामह स्वर्गीय राम बहादुर सिंह को लोग कोसी का गांधी कहते है, प्यार से, तब भी हमारे जो बड़े बाबू जी स्वर्गीय पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी जी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी थे। 42 में वो युवा क्रांतिकारी थे और दोनों की आदमकद प्रतिमा का अनावरण है। इसको लेकर मुख्यमंत्री जी वहां जा रहे है। अब इस सवाल को लेकर जितना चिल्पम मचा हुआ है, ये तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, अच्छा नहीं लगता है। फालतू की बातों का कोई जवाब नहीं है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static