तंत्र मंत्र के चक्कर में मासूम की गई जान, बीमार बच्चे को डॉक्टर की जगह तांत्रिक के पास ले गया था परिवार
Wednesday, Dec 04, 2024-12:36 PM (IST)
मोतिहारी: आज के दौर में भी लोग तंत्र मंत्र के चक्कर में फंसे हुए है। ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है जहां एक बीमार बच्चे का उसके परिवार वाले डॉक्टरी इलाज कराने के बजाए तांत्रिक के पास ले गए। इसी तंत्र मंत्र के चक्कर में 12 वर्षीय बच्चे की जान ही चली गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्वी चंपारण के जीवधारा रघुनाथपुर की है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी सरोज देवी का बेटा सुमन के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सुमन का तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे यूपी के बरेली से आए एक ढोंगी तांत्रिक राहिल खान के पास ले गए। जहां तांत्रिक ने उसकी झाड़-फूंक शुरू की लेकिन बच्चे की जान नहीं बच पाई।
वहीं जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी उम्र महज 18-20 वर्ष है और वह स्वयं को बहुत बड़ा तांत्रिक होने की बात करता हुआ दावा कर रहा है कि उसने ऐसे कई बच्चों की जान बचाई है। उसने बताया कि इस बच्चे पर बहुत प्रेत ओर डायन का प्रकोप था। डायन ने बच्चे को कुछ खिलाकर अपने वश में किया हुआ था और जिस कारण ही उसकी मौत हुई है।